Monday, January 12

नकाब पहनकर ब्लाउज की नाप लेने आई युवती ने गर्भवती महिला पर किया जानलेवा हमला, सोसाइटी में मचा हड़कंप

ग्वालियर।
शहर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चेहरे पर नकाब बांधकर ब्लाउज सिलवाने के बहाने एक युवती ने गर्भवती महिला के फ्लैट में घुसकर उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में पीड़िता को चोटें आई हैं, जबकि आरोपी महिला को पुलिस ने मौके पर ही हिरासत में ले लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

This slideshow requires JavaScript.

भरोसा बना हथियार

पीड़िता दीक्षा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को एक महिला चेहरे पर दुपट्टा बांधे उनके घर पहुंची। उसने खुद को पड़ोस की आंटी का परिचित बताते हुए ब्लाउज सिलवाने की बात कही। गर्भवती होने के बावजूद भरोसा कर दीक्षा ने गेट खोल दिया और उसे अंदर बैठा लिया। नाप लेने के बाद आरोपी महिला कुछ देर तक सामान्य बातचीत करती रही।

अचानक बदला मिजाज, गेट किया लॉक

बातचीत के दौरान अचानक आरोपी महिला ने फ्लैट का गेट अंदर से लॉक कर दिया और पीड़िता को कमरे में ले जाकर गला दबाने लगी। इसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया। हमले में दीक्षा के कपड़े फट गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं।

बालकनी से मचाया शोर

किसी तरह जान बचाकर पीड़िता बालकनी में पहुंची और शोर मचाया। चीख-पुकार सुनकर सोसाइटी के लोग मौके पर पहुंचे। तब तक आरोपी महिला खुद को बाथरूम में बंद कर चुकी थी।

पुलिस पहुंची तो बाथरूम से निकली आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर पुलिस मौके पर पहुंची। दरवाजा खटखटाने पर आरोपी महिला बाथरूम से बाहर आई। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उनके घर से सोने-चांदी के गहने भी लूट लिए।

ऊपरी मंजिल की पड़ोसी निकली आरोपी

पड़ोसियों की मदद से बाहर निकलने पर पता चला कि नकाब पहनकर आई महिला कोई बाहरी नहीं, बल्कि उसी अपार्टमेंट के ऊपरी माले पर रहने वाली पड़ोसी है। बताया गया कि वह अक्सर नकाब में रहती थी और अपने पति से विवाद की झूठी कहानियां सुनाया करती थी।

थाने में दर्ज कराई गई शिकायत

पीड़िता दीक्षा शर्मा ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। ASP जयराज कुबेर ने बताया कि सभी आरोपों की गंभीरता से जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply