
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम बेहद कठिन स्थिति में पहुंच चुकी है। जहां एक ओर साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 288 रनों की विशाल बढ़त हासिल की, वहीं दूसरी पारी में भी अफ्रीकी बल्लेबाज बिना किसी दबाव के रन जोड़ते जा रहे हैं। इस बीच अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने टीम इंडिया की बॉडी लैंग्वेज को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं।
✅ अश्विन ने शेयर की ऋषभ पंत की फोटो, लिखा बड़ा संदेश
चौथे दिन जब भारतीय टीम मैदान पर उतरी, तो आर अश्विन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कार्यवाहक कप्तान ऋषभ पंत की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा—
“मुझे सच में उम्मीद है कि हम दूसरी इनिंग्स में बैटिंग करते हुए वापसी कर पाएंगे, लेकिन मैदान पर बॉडी लैंग्वेज के हिसाब से जो इशारे मिल रहे हैं, वो दिल तोड़ने वाले हैं।”
अश्विन की इस टिप्पणी ने चर्चा छेड़ दी है कि क्या भारतीय खिलाड़ी मानसिक रूप से मैच से बाहर हो चुके हैं।
✅ बॉडी लैंग्वेज पर बढ़ी चिंता
अश्विन के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों का रवैया:
- ऊर्जा की कमी दिखा रहा है
- फील्डिंग में उत्साह नजर नहीं आ रहा
- गेंदबाजों में आक्रामकता की कमी दिख रही है
विशेषज्ञों का मानना है कि इतने बड़े अंतर के बाद टीम का मनोबल गिरना स्वाभाविक है, लेकिन चौथे दिन ऐसा संकेत देना निराशाजनक है।
✅ 400 के पार साउथ अफ्रीका की बढ़त
साउथ अफ्रीकी टीम:
- पहली पारी में बढ़त: 288 रन
- दूसरी पारी में कुल बढ़त: 400+ रन
भारतीय सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में चौथी पारी में कभी भी 400 रन का लक्ष्य हासिल नहीं किया गया है, जिससे भारत की स्थिति और मुश्किल हो गई है।
✅ क्या मैच हाथ से निकल चुका है?
हालांकि क्रिकेट में अंतिम गेंद तक नतीजा तय नहीं माना जाता—जैसा कि 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में देखने को मिला—लेकिन मौजूदा हालात में:
- भारतीय बल्लेबाजी दबाव में है
- पिच धीमी होती जा रही है
- साउथ अफ्रीका का आत्मविश्वास चरम पर है
इन परिस्थितियों में वापसी बेहद चुनौतीपूर्ण नजर आ रही है।
भारतीय टीम दूसरी पारी में क्या करिश्मा दिखा पाती है, यह देखना दिलचस्प होगा, लेकिन फिलहाल टीम की बॉडी लैंग्वेज और अश्विन की टिप्पणी ने फैंस के बीच चिंता बढ़ा दी है। देशभर की निगाहें अब भारत की दूसरी पारी पर टिकी हुई हैं।