Friday, November 21

छोटी ‘ऐश्वर्या राय’ की अदाओं ने फैंस को किया कायल, सफेद अनारकली में सारा अर्जुन बनीं अप्सरा

मुंबई। बॉलीवुड में हर साल कई नए सितारे अपनी छाप छोड़ते हैं, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे होते हैं जो अपनी पहली झलक से ही लोगों का ध्यान खींच लेते हैं। ऐसी ही खूबसूरत एंट्री इंडस्ट्री में कर रही हैं सारा अर्जुन, जिन्हें छोटे पर्दे पर ऐश्वर्या राय के बचपन का किरदार निभाने के बाद फैंस ने ‘छोटी ऐश्वर्या’ के नाम से जान लिया।

सारा अर्जुन की पहली पब्लिक अपीयरेंस

20 वर्ष की सारा अर्जुन ने हाल ही में सफेद अनारकली सूट पहनकर अपनी पहली पब्लिक अपीयरेंस दी, जिसमें उनका लुक सभी को मंत्रमुग्ध कर गया। इस स्टनिंग आउटफिट को दिवंगत फैशन डिजाइनर रोहित बल के कलेक्शन से चुना गया था, जिसने उनके नूर को और निखारा।

लुक की खास बातें

  • स्टाइलिश अनारकली – फ्लेयर्स वाला इंडो-वेस्टर्न अनारकली, स्ट्रैपी स्लीव्स और स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ थ्रेड एम्ब्रॉयडरी।
  • घेरदार स्कर्ट – छोटी-छोटी प्लीट्स वाली लॉन्ग स्कर्ट, सिल्वर थ्रेड डीटेलिंग के साथ ड्रामेटिक टच।
  • सादा दुपट्टा – सिंपल कैरी किया गया, जो लुक को क्लासी और एलीगेंट बनाता है।
  • जूलरी – फ्लोरल तीन-लेयर चोकर, मैचिंग झुमके और ऑक्सीडाइज्ड कंगन ने लुक को परफेक्ट हाइलाइट दी।

फैंस की प्रतिक्रिया

सारा अर्जुन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर होते ही वायरल हो गईं। फैंस ने उन्हें ‘बॉलीवुड की अलगी ऐश्वर्या राय’ बताया और उनके नूर की तारीफ करते हुए फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे।

सारा अर्जुन की खूबसूरती और मासूमियत ने साबित कर दिया है कि बॉलीवुड में नई एंट्री सिर्फ प्रतिभा ही नहीं, बल्कि स्टाइल और ग्रेस का भी प्रतीक हो सकती है। उनके सफेद अनारकली लुक ने फैंस को छोटी ऐश्वर्या राय की याद दिला दी।

Leave a Reply