
जयपुर: राजस्थान पुलिस की एसओजी ने कनिष्ठ अभियंता (जेई) संयुक्त भर्ती परीक्षा-2020 में हुए पेपर लीक मामले का बड़ा खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, इस परीक्षा का सितंबर 2021 में दोबारा आयोजन भी प्रश्नपत्र लीक होने के कारण किया गया था। इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सहायक अभियंता गणपत लाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त महानिदेशक विशाल बंसल ने बताया कि दिसंबर 2020 में हुई जेई भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। जांच के दौरान संदेह हुआ कि दोबारा आयोजित परीक्षा में भी प्रश्नपत्र लीक हुआ। आरोपी गणपत लाल ने इस परीक्षा में अवैध तरीके से प्रश्नपत्र प्राप्त कर परीक्षा दी और वरीयता सूची में 12वां स्थान हासिल किया।
एसओजी की जांच में सामने आया कि अन्य आरोपी जगदीश बिश्नोई ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर परीक्षा से ठीक पहले अभ्यर्थियों को प्रश्नपत्र मुहैया कराया था। इसके बाद एसओजी ने 19 जनवरी 2026 को नया मामला दर्ज किया।
बंसल ने बताया कि गणपत लाल वर्तमान में बाड़मेर के लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता के पद पर तैनात था और पदोन्नति भी पा चुका था। उसे गिरफ्तार कर उसकी नियुक्ति और पदोन्नति को निरस्त करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
एसओजी के अनुसार, यह मामला भर्ती परीक्षाओं में निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बड़ी चेतावनी है।