
जयपुर: राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान कोटा के पीपल्दा से कांग्रेस विधायक चेतन पटेल और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। विधायक चेतन पटेल ने सड़कों और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर सरकार से सवाल उठाया।
पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत नॉन-पेंचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों को लेकर चेतन पटेल ने कहा कि जिन सड़कों की घोषणा की गई थी, उनकी पालना अब तक नहीं हुई है। उन्होंने सरकार से जिम्मेदारों के बारे में जवाब मांगा। इस पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने उत्तर देते हुए पिछली और वर्तमान सरकार के कार्यों की तुलना प्रस्तुत की।
दीया कुमारी के जवाब के दौरान सदन में हंगामा शुरू हो गया और विपक्ष तथा सरकार आमने-सामने आ गए। उप नेता प्रतिपक्ष और गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि विपक्ष केवल जवाब जानना चाहता है और सरकार सदन को गुमराह कर रही है।
इस दौरान दीया कुमारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा, “आप भड़क क्यों रहे हैं?” उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सदन में आंकड़े प्रस्तुत किए हैं और पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को भी घेरा। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली सरकार ने 5 वर्षों में लगभग 12,300 करोड़ रुपये सड़कों पर खर्च किए, जबकि वर्तमान सरकार ने अब तक 8,000 करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर दिया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकार ने भाजपा विधायकों की अनुशंसाओं पर सड़कों को स्वीकृति नहीं दी थी, जबकि वर्तमान सरकार सभी अनुशंसाओं पर बिना भेदभाव के काम कर रही है।
सदन में हुई इस बहस ने सड़कों और अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों के मुद्दे पर विधानसभा में गर्माहट बढ़ा दी है।