
नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। बदमाश अब दिनदहाड़े लूटपाट और जान से मारने की धमकी देने से भी नहीं हिचक रहे हैं। ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार थाना क्षेत्र स्थित ज्वाला नगर इलाके का है, जहां एक युवक से चाकू मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन लूट लिया गया।
पीड़ित की पहचान 21 वर्षीय गगन सोलंकी के रूप में हुई है, जो शाहदरा के डूंगर मोहल्ले के निवासी हैं और जोमैटो में डिलीवरी बॉय के रूप में कार्यरत हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार दोपहर करीब 3:40 बजे दिलशाद गार्डन से काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह ज्वाला नगर स्थित श्मशान घाट के सामने पहुंचे, तभी एक युवक ने अचानक उनकी जैकेट का कॉलर पकड़ लिया।
पीछे मुड़कर देखने पर एक हट्टे-कट्टे युवक ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि यदि मोबाइल फोन नहीं दिया तो वह चाकू मार देगा। अचानक हुए इस हमले से घबराए गगन सोलंकी ने अपना मोबाइल फोन आरोपी को सौंप दिया, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गया।
घटना के बाद पीड़ित किसी तरह घर पहुंचा और मामले की सूचना विवेक विहार पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित का बयान दर्ज किया। पुलिस ने लूटपाट का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि राजधानी में लूटपाट का विरोध करने पर जानलेवा हमले के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले खजुरी चौक इलाके में एक पुलिसकर्मी के साथ लूटपाट की कोशिश और विरोध करने पर उस पर जानलेवा हमला किया गया था। लगातार हो रही इन घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।