
आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के कागारौल थाना क्षेत्र के अकोला में पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 74 पेटी नकली शराब, शराब बनाने की स्पिरिट और अंग्रेजी ब्रांड के रैपर बरामद किए गए।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बुधवार को बताया कि थाना कागारौल पुलिस ने मंगलवार रात सूचना के आधार पर लालऊ पुल अकोला के पास एक काली स्कॉर्पियो को रोककर तीन आरोपियों—नरेश, उम्मेद और प्रशांत—को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 74 पेटी नकली शराब भी बरामद हुई।
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सत्यप्रकाश नामक चौथे आरोपी को स्टेडियम के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे केमिकल युक्त शराब को अंग्रेजी शराब बनाकर उस पर अंग्रेजी स्टीकर लगाकर महंगे दामों पर बेचते थे।
एसीपी ने बताया कि अकोला के सत्यप्रकाश के मकान में आरोपियों ने गोदाम बनाया था, जहां शराब का निर्माण किया जाता था। मौके से शराब की पेटियां, 50 लीटर स्पिरिट, 89 खाली शीशी, 62 इम्पीरियल ब्लू रैपर और 1 बोरी नीले ढक्कन बरामद हुए। आरोपियों ने बताया कि उनके साथ धर्मवीर नामक व्यक्ति भी काम करता था, जो होडल, हरियाणा का रहने वाला है।
नरेश ने बताया कि उन्होंने अपने भाई, साले और धर्मवीर के साथ मिलकर छह दिन पहले ही फैक्ट्री स्थापित की थी। स्पिरिट मिलाकर शराब को बोतलों में भरने के लिए सत्यप्रकाश ने घर में आरओ प्लांट भी लगवाया था। शराब की सप्लाई के लिए उनके दोनों बेटों को मध्य प्रदेश और बिहार में ग्राहक तलाशने भेजा गया था।
पुलिस के मौके पर पहुंचने पर आरोपियों ने स्पिरिट भरे ड्रम में आग लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।