Thursday, January 29

शहडोल में बीज गोदाम में भीषण आग, लाखों रुपए का धान जलकर राख

शहडोल: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसराह स्थित बीज गोदाम में बुधवार सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते गोदाम में रखी लाखों रुपये की धान जलकर खाक हो गई। यह धान शहडोल जिले के विभिन्न धान खरीदी केंद्रों से संग्रहित कर बीज भंडार में रखी गई थी।

This slideshow requires JavaScript.

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर, एसडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

यह गोदाम मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स कॉर्पोरेशन (MPWLC) शहडोल के अंतर्गत आता है, जिसकी कुल भंडारण क्षमता लगभग 2800 मीट्रिक टन है। नरसरहा परिसर में स्थित MPWLC-1, 2 और 3 गोदामों में यह आग लगी।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं, ताकि आग लगने के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।

कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी ने बताया कि बीज गोदाम में किसी भी प्रकार की बिजली फिटिंग या कनेक्शन नहीं है। शहडोल जिले में धान खरीदी और भंडारण व्यवस्था को लेकर पहले भी कई सवाल उठते रहे हैं। हाल ही में धान की बोरियों में पत्थर मिलने का मामला सामने आया था। अब बीज भंडार में आग लगने की यह घटना प्रशासन और किसानों के लिए चिंता का विषय बन गई है।

 

Leave a Reply