Thursday, January 29

उत्तराखंड: केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी, तापमान माइनस 16 डिग्री तक गिरा

देहरादून, 28 जनवरी 2026 (रश्मि खत्री): लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड में सूखा खत्म हो गया है और प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और लगातार बर्फबारी हो रही है। इस बीच केदारनाथ धाम बर्फ की चादर में लिपट गया है और तापमान -16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में 3 से 4 फीट तक बर्फ जम चुकी है।

This slideshow requires JavaScript.

बर्फबारी के चलते जहां आम जनजीवन प्रभावित हुआ है, वहीं बाबा केदारनाथ धाम का दृश्य अलौकिक और दिव्य रूप में नजर आ रहा है। प्रकृति ने मानो बर्फ से धाम का भव्य श्रृंगार कर दिया हो।

कड़कड़ाती ठंड, तेज बर्फीली हवाओं और भारी हिमपात के बावजूद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और रुद्रप्रयाग पुलिस के जवान धाम की सुरक्षा में पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं। जवान मंदिर परिसर और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे हैं और सरकारी संपत्तियों की निगरानी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को हिमवीरों ने भारी बर्फबारी के बीच तिरंगा फहराकर देशभक्ति का संदेश दिया था।

मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। इसके तहत डीजीआरई ने उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों को नारंगी (श्रेणी-3), पिथौरागढ़ को पीली (श्रेणी-2) और बागेश्वर को हरी (श्रेणी-1) श्रेणी में रखा है। प्रशासन ने लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम की चेतावनियों को गंभीरता से लें और अनावश्यक जोखिम से बचें।

 

Leave a Reply