
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। करैरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पपरेडू गांव में छापा मार कार्रवाई की, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और हथियार व कारतूस बरामद किए गए।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी सुखदेव रावत ने अपने टपरिया में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाई थी। मौके पर उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के रहने वाले परशुराम झा को ग्राइंडर मशीन से लोहे की रॉड काटते हुए पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि सुखदेव ने परशुराम को हथियार बनाने के लिए बुलाया था और दोनों ने मिलकर करैरा व शिवपुरी जिलों में हथियार सप्लाई करने की योजना बनाई थी।
पुलिस ने मौके से 12 बोर और 315 बोर के सात अवैध हथियार और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई गई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है।
एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अवैध हथियार निर्माण व सप्लाई के नेटवर्क को उजागर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।