Thursday, January 29

“जवानों ने हर मोर्चे पर दिखाया असाधारण साहस”, सीएम ने पुलिस को समर्पित किया रजत जयंती पदक

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुलिस मुख्यालय में छत्तीसगढ़ पुलिस बल को समर्पित रजत जयंती पदक का विमोचन किया और साथ ही विभिन्न थाना भवनों का लोकार्पण भी किया।

This slideshow requires JavaScript.

सीएम साय ने इस अवसर पर कहा कि यह पदक प्रदेश में शांति और सुरक्षा बनाए रखने में पुलिस के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान की अमिट पहचान बनेगा। उन्होंने कहा कि पिछले 25 वर्षों में छत्तीसगढ़ पुलिस बल ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नक्सल विरोधी अभियानों में असाधारण साहस का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह पदक उनके समर्पण और बहादुरी को सदैव स्मरणीय बनाए रखेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पदक गोलाकार और चांदी के रंग का है। इसके अग्र भाग पर साल वृक्ष और पीछे पहाड़ी मैना का उभरा हुआ चित्र अंकित है। इसे रिबन के साथ वर्दी के बाईं जेब पर अन्य वीरता एवं सेवा पदकों के क्रमानुसार लगाया जाएगा। उन्होंने पदक की विशेषताओं को बताते हुए कहा कि पहाड़ी मैना सतर्कता, निडरता और टीम भावना का प्रतीक है, जबकि साल वृक्ष मजबूती, दीर्घायु और मौन रहकर प्रभावशाली योगदान का संदेश देता है।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय से वर्चुअली जुड़कर 8 नए साइबर थानों और 255 करोड़ रुपये की लागत से तैयार पुलिस आवासीय भवनों एवं थाना भवनों का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ये सभी निर्माण कार्य अत्यंत सुंदर और सुविधाजनक बनाए गए हैं और पुलिस विभाग के लिए यह दिन अत्यंत विशेष है।

सीएम ने पुलिस जवानों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल छत्तीसगढ़ पुलिस की गौरवशाली परंपरा और समाज के प्रति उनके समर्पण को और मजबूत करेगी।

 

Leave a Reply