
भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार रात तेज बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम का मिजाज बदल दिया। बड़वानी, खरगोन, शाजापुर, अशोकनगर समेत कई जिलों में आंधी और ओलों के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। गेहूं की फसल सबसे अधिक प्रभावित हुई है।
बड़वानी जिले में जिला मुख्यालय और सेंधवा सबडिवीजन में तेज बारिश के साथ हवा चली। खरगोन जिले के खरगोन, कसरावद, बड़वाह और सनावद क्षेत्रों में भी बारिश हुई और कसरावद के दोगांवा गांव में कुछ देर के लिए ओले गिरे। शाजापुर जिले में तेज ओलावृष्टि के कारण ठंड में अचानक बढ़ोतरी हुई और खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को नुकसान हुआ।
अशोकनगर जिले के मुंगावली तहसील में भी देर रात आए ओलों ने फसलों पर कहर बरपाया। पांच मिनट तक बड़े आकार के ओले गिरने से खेतों में सफेद चादर बिछ गई। प्रशासन की टीम प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने पहुंची।
मौसम विभाग के अनुसार, सबसे ज्यादा बारिश ग्वालियर-चंबल संभाग में हुई, जहां ग्वालियर जिले में एक दिन में करीब ढाई इंच पानी गिरा। गुना, शिवपुरी-सागर में भी बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई। उज्जैन, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, मुरैना, सीहोर, सागर, रायसेन और भोपाल में भी बारिश हुई।
किसानों ने मौसम विभाग से राहत और फसलों के नुकसान की मुआवजे की मांग की है।