Thursday, January 29

दिल्ली में राहुल गांधी और कनिमोई की बैठक, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर कोई अंतिम सहमति नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और डीएमके संसदीय दल की नेता कनिमोई के बीच बुधवार को दिल्ली में हुई बैठक में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन के अहम मुद्दों पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी।

This slideshow requires JavaScript.

 

सूत्रों के अनुसार, बैठक में दोनों नेताओं ने राजनीतिक और संगठनात्मक मसलों पर चर्चा की, जिन्हें आगे सुलझाना है। हालांकि सीट बंटवारे को लेकर कोई ठोस बातचीत नहीं हुई और न ही कांग्रेस को मिलने वाली सीटों की संख्या पर कोई निर्णय लिया गया। राहुल गांधी ने कनिमोई से कहा कि सीटों के संबंध में चर्चाएँ कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा चुनी गई टीम के माध्यम से की जाएंगी।

 

कांग्रेस की सत्ता में भागीदारी की मांग

 

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को डीएमके गठबंधन के तहत 25 सीटें दी गई थीं। इस बार डीएमके ने कांग्रेस को पहले ही एक राज्यसभा सीट देने की प्रतिबद्धता जताई है। कांग्रेस ने साफ किया है कि यदि अगला चुनाव जीतकर गठबंधन सत्ता में लौटता है, तो वह सरकार में हिस्सेदारी की मांग करेगी।

 

डीएमके की ओर से इस प्रस्ताव पर अभी तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, डीएमके अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और राहुल गांधी के बीच रिश्ते अच्छे माने जाते हैं। वहीं, अभिनेता विजय की नई पार्टी के गठन से राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल रहे हैं, जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन रणनीति प्रभावित हो सकती है।

 

Leave a Reply