Thursday, January 29

योगी सरकार 11 फरवरी को पेश करेगी बजट, चुनावी साल में जनता को मिल सकते हैं बड़े तोहफे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार का बजट 2026-27 11 फरवरी को पेश किया जाएगा। इसके पहले विधानसभा का बजट सत्र 9 फरवरी से शुरू होगा। यह जानकारी वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने मीडिया को दी।

This slideshow requires JavaScript.

मंत्री खन्ना ने बताया कि बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से होगी। बजट पेश करने से पहले 10 फरवरी को दिवंगत विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के बाद सुरेश खन्ना ने मीडिया से यह अहम जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि 2026-27 के वित्तीय बजट में आम जनता के लिए कई योजनाओं और विकासात्मक पहलों का समावेश होगा।

विशेष रूप से ध्यान देने वाली बात यह है कि अगले वर्ष 2027 में यूपी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बजट में जनता को राहत देने वाले और रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले कई प्रावधानों की संभावना जताई जा रही है। युवा वर्ग विशेष रूप से रोजगार और विकास योजनाओं पर नजर बनाए हुए है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनावी साल में सरकार जनता के हित में बड़े फैसले और ‘तोहफे’ देने पर विचार कर सकती है, ताकि विकास और जनहित के मुद्दों पर अपनी पकड़ मजबूत कर सके।

 

Leave a Reply