Thursday, January 29

सुनील शेट्टी ने अब तक नहीं देखी ‘बॉर्डर 2’, बोले- अहान के लिए रखी थी मन्नत

 

This slideshow requires JavaScript.

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने बेटे अहान शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म बॉर्डर 2’ अभी तक नहीं देखी है। उन्होंने बताया कि फिल्म के प्रीमियर के दौरान वह साढ़े तीन घंटे थिएटर के बाहर ही बैठे रहे। एक्टर के इस फैसले के पीछे एक खास वजह है, जो उन्होंने खुद मीडिया के सामने साझा की।

सुनील शेट्टी ने कहा, “मैंने पहले दिन से ही तय किया था कि तब तक ‘बॉर्डर 2’ नहीं देखूंगा, जब तक यह 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन पार नहीं कर लेती। मैंने यह मन्नत अहान के लिए रखी थी। अभी तक मैंने फिल्म का एक भी फ्रेम नहीं देखा है। यह घमंड नहीं है, बल्कि मेरे लिए अहान की मेहनत और फिल्म की सफलता का प्रतीक है।”

उन्होंने याद करते हुए बताया कि प्रीमियर के दिन उनकी पत्नी माना शेट्टी, बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल के साथ अहान ने फिल्म देखी, जबकि वह थिएटर के बाहर ही रहे। सुनील ने कहा, “मैं लोगों से मिला और सभी तारीफें सुनता रहा। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करेगी।”

एक्टर ने आगे कहा, “मैं इसे अहान, उनके दोस्तों और अपने परिवार के साथ देखना चाहूंगा। सनी पाजी, वरुण और अन्य दोस्तों को भी साथ ले जाऊंगा। शायद उनके लिए यह दूसरी बार होगा, लेकिन मेरे लिए पहली बार होगी। मुझे हमेशा अहान और उनके फैसलों पर गर्व रहा है। उन्होंने जिस फिल्म को करने का निर्णय लिया, वह उनके लिए सही था।”

‘बॉर्डर 2’ ने रिलीज के शुरुआती दिनों में ही दर्शकों को खूब भाया है। फिल्म में अहान शेट्टी के अलावा सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा, अन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में हैं। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता और भूषण कुमार ने किया है।

6 दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 295.10 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ऐसे में इसे अब 206 करोड़ रुपये और कमाने होंगे, तभी सुनील शेट्टी अपने वादे के मुताबिक इसे देख पाएंगे।

 

Leave a Reply