
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी अभय सिंह पर उनकी ही मां रेखा सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रेखा सिंह ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित अपने आवास पर अवैध कब्जा, मारपीट और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले की शिकायत राजस्व परिषद के चेयरमैन से की है।
राजस्व परिषद चेयरमैन को भेजे गए पत्र में रेखा सिंह ने लिखा है कि अभय सिंह अपनी पत्नी के साथ चित्तौड़गढ़ स्थित उनके मकान पर पहुंचे, जहां दोनों ने उनके साथ गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि इस दौरान घर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए। जान का भय होने पर उन्हें कमरे में खुद को बंद करना पड़ा।
रेखा सिंह का आरोप है कि लगातार मानसिक प्रताड़ना के कारण उन्हें अपना ही घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा। उन्होंने यह भी दावा किया है कि अभय सिंह अपने स्टाफ के माध्यम से भी उन्हें धमकाते रहे। शिकायत पत्र में रेखा सिंह ने कहा है कि उनके पास उत्पीड़न से जुड़े मैसेज, ऑडियो और वीडियो साक्ष्य उपलब्ध हैं, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत किया जा सकता है।
विवादों से रहा है नाता
आईएएस अभय सिंह का नाम पूर्व में खनन घोटाले से भी जुड़ चुका है। बुलंदशहर के जिलाधिकारी रहते हुए उनके आवास पर सीबीआई ने छापेमारी की थी, जिसमें करीब 50 लाख रुपये बरामद होने का दावा किया गया था।
अभय सिंह का पक्ष
मामले में आईएएस अभय सिंह ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि उनकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनका कहना है कि भीलवाड़ा में उनके पिता की संपत्ति थी, जिसमें उनका भी हिस्सा था। आरोप है कि उस संपत्ति को उनके नाम की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के जरिए बेच दिया गया।
अभय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सात बीघा जमीन उनके भाई अक्षय ने गिफ्ट डीड के माध्यम से अपने नाम करवा ली और कुछ संपत्तियों पर बयाना भी ले लिया गया था। जब उन्हें इन तथ्यों की जानकारी हुई, तो वे छुट्टी लेकर अपनी मां से मिलने पहुंचे।
आईएएस अभय सिंह के अनुसार, उस समय उनके साथ परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें अपनी मां से बातचीत नहीं करने दी गई और उनके साथ ही मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 3 जनवरी को चित्तौड़गढ़ में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
अभय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी और उनकी पत्नी की एआई आधारित फर्जी वॉयस रिकॉर्डिंग तैयार कर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है।