
कोलकाता/मुंबई: महाराष्ट्र के डेप्युटी मुख्यमंत्री अजित पवार के बारामती विमान हादसे के बाद राजनीतिक हलकों में विवाद उठ गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर सवाल उठाते हुए साजिश की आशंका जताई और सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ममता बनर्जी का बयान:
ममता बनर्जी ने एक्स (Twitter) पर लिखा, “अजित पवार के अचानक निधन से बहुत सदमे में और हैरान हूं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग आज सुबह बारामती में एक भयानक विमान दुर्घटना में मारे गए। उनके परिवार, चाचा शरद पवार और सभी दोस्तों और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाएं। इस घटना की ठीक से जांच होनी चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा कि देश में कोई सुरक्षित नहीं है और सुप्रीम कोर्ट के अलावा किसी भी एजेंसी पर भरोसा नहीं है। ममता बनर्जी ने इशारा किया कि इस हादसे में साजिश हो सकती है क्योंकि अजित पवार महायुति गठबंधन से दूरी बनाए रख रहे थे।
पप्पू यादव ने भी उठाए सवाल:
बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भी इस विमान हादसे को संदेह के घेरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, “विमान हादसा संयोग है या साजिश, मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा। लेकिन यह जरूरी है कि जांच हो और कारण स्पष्ट हों।”
विमान और पिछली घटनाएं:
अजित पवार जिस विमान में सवार थे, वह VSR वेंचर्स का चार्टर फ्लाइट था। यह दुर्घटना पिछले ढाई सालों में इस कंपनी के चार्टर्ड विमान से दूसरी घटना है। पिछली घटना 14 सितंबर 2023 को मुंबई में हुई थी, जिसमें Learjet 45 XR विमान VT-DBL रनवे से भटक गया था। उस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।
राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इस हादसे ने चिंता और सवाल दोनों पैदा कर दिए हैं। प्रशासनिक एजेंसियां विमान दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी हैं, जबकि विपक्ष और राजनीतिक हस्तियों ने सुरक्षा और तकनीकी खराबी के पहलुओं पर सवाल उठाए हैं।