
वडोदरा: दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार रात दोहरा झटका लगा। पहले टीम को अहम मुकाबले में गुजरात जॉइंट्स के हाथों महज 3 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद, स्लो ओवर रेट के कारण दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। WPL मैनेजमेंट ने इस कार्रवाई की पुष्टि कर दी है।
सीजन में पहली बार जुर्माना
WPL मैनेजमेंट ने बताया कि यह जुर्माना मंगलवार को गुजरात जॉइंट्स के खिलाफ मैच में न्यूनतम ओवर रेट का उल्लंघन करने पर लगाया गया है। यह किसी टीम पर इस सीजन में WPL के कोड ऑफ कंडक्ट के नियम तोड़ने के लिए लगाया गया पहला जुर्माना है।
अंकतालिका में असर
दिल्ली कैपिटल्स को इस हार के साथ अंकतालिका में भी नुकसान हुआ है। टीम अब चौथे स्थान पर खिसक गई है, उसके छह अंक हैं और नेट रनरेट -0.164 है। पहले तीन स्थान में बने रहकर प्लेऑफ में प्रवेश करना अब और मुश्किल हो गया है। दिल्ली का अगला और आखिरी लीग मैच 1 फरवरी को यूपी वॉरियर्ज के खिलाफ होगा, जो टीम के लिए नॉकआउट जैसा अहम मुकाबला रहेगा।
हार के बावजूद खिलाड़ियों की तारीफ
टीम की हार के बावजूद कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने स्नेह राणा और निकी प्रसाद की फाइटिंग स्प्रिट की प्रशंसा की। दोनों ने सातवें विकेट पर 70 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। स्नेह राणा ने 15 गेंद में 29 रन और निकी प्रसाद ने 24 गेंद में 47 रन बनाए।