Wednesday, January 28

‘अमृता सिंह ने मुझे ट्रॉमा दिया’, Orry बोले- सारा अली खान और उनकी मां से मांगूंगा माफी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: सारा अली खान और ओरहान अवत्रामणि (ओरी) के बीच चल रहे विवाद ने अब नया मोड़ ले लिया है। ओरी ने कहा है कि सारा की मां अमृता सिंह ने उन्हें जो मानसिक ट्रॉमा दिया है, वह तब तक भूलना मुश्किल रहेगा, जब तक कि अमृता उनसे माफी नहीं मांगतीं।

 

ओरी ने इंस्टाग्राम पर सारा को अनफॉलो करने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा, “मैंने सारा को अनफॉलो किया क्योंकि दोस्ती का दिखावा करना मतलब होता कि मैं उस ट्रॉमा को नजरअंदाज कर रहा हूँ, जो मुझे उनकी मां ने दिया। मुझे नहीं लगता कि मैं अब ऐसा कर सकता हूँ।” हालांकि, उन्होंने स्पष्ट नहीं किया कि अमृता ने किस प्रकार का ट्रॉमा दिया।

 

ओरी ने सारा के करियर पर तंज कसने और ‘बिलो द बेल्ट’ कमेंट को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, “मैंने सिर्फ उनके करियर पर हल्का मजाक किया। पूरा इंटरनेट सारा की फिल्मों का मजाक उड़ाता रहता है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें बुरा लगा होगा। यह कोई गंभीर बात नहीं है।”

 

ओरी ने आगे कहा कि उनका झगड़ा सारा, उनके भाई इब्राहिम अली खान और अमृता सिंह के साथ तभी खत्म हो सकता है, जब अमृता सिंह उनसे माफी मांगें। फिलहाल इस पर सारा, इब्राहिम या अमृता की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

 

बता दें कि ओरी लंबे समय से सारा अली खान पर तंज कसते और उनका मजाक उड़ाते रहे हैं। अगस्त 2025 में सारा के बर्थडे के दौरान भी उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जो सारा को पसंद नहीं आई थीं। इसके अलावा, उन्होंने पहले सारा, अमृता सिंह और पलक तिवारी को अपमानजनक नामों से बुलाया और सारा के करियर का मजाक उड़ाया।

 

यह विवाद सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और फैंस इस पर लगातार अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Reply