Wednesday, January 28

‘आप कलाकार को मार रहे हो’, अरिजीत सिंह ने म्यूजिक इंडस्ट्री का बताया कड़वा सच

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास का ऐलान कर फैंस को भावुक कर दिया है। उनके इस फैसले के बाद उनके लाखों फैंस ने सोशल मीडिया पर भावनाएं साझा कीं। इससे पहले अरिजीत ने म्यूजिक इंडस्ट्री में कलाकारों को उचित पेमेंट न मिलने के मुद्दे पर खुलकर बात की थी और इसे सबसे गंभीर समस्या बताया।

 

अरिजीत ने साल 2023 में ‘द म्यूजिक पॉडकास्ट’ में बातचीत के दौरान कहा था कि फिल्ममेकर्स, प्रोड्यूसर और प्रोडक्शन हाउस को क्रिएटिव प्रोफेशनल्स के साथ पारदर्शिता और नैतिकता बनाए रखनी चाहिए। उनका कहना था, “काम करवाओ तो पैसे दो, नहीं तो काम मत करवाओ।”

 

इमोशनली काम करने वाले कलाकारों की क़ीमत:

अरिजीत ने बताया कि कलाकार गाने के दौरान पूरी तरह इमोशनली शामिल हो जाते हैं और शुरुआत में तय अमाउंट से कहीं ज्यादा मेहनत कर देते हैं। संगीत के प्रति प्रेम के कारण कलाकार सीमाओं को पार कर जाते हैं, लेकिन बाद में महसूस होता है कि मेहनत के अनुरूप उन्हें भुगतान नहीं मिला। उन्होंने कहा, “जब कलाकार को काम करने के बाद कम पैसे मिलते हैं, तो आप एक कलाकार को मार रहे हैं।”

 

सभी को क्रेडिट और पेमेंट मिलना चाहिए:

अरिजीत ने स्पष्ट किया कि संगीत व्यवस्था में सुधार होना चाहिए। जैसे पहले की व्यवस्था में सेशन रिकॉर्डिंग के लिए भुगतान होता था, चाहे गाना फाइनल में जाए या नहीं, वैसे ही अब भी एक पारदर्शी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्हें विश्वास है कि ऐसा होने पर सभी कलाकार अपना काम ईमानदारी से करेंगे और उन्हें उनका हक मिलेगा।

 

अरिजीत का करियर और संन्यास:

अरिजीत सिंह ने साल 2011 में ‘मर्डर 2’ के गाने फिर मोहब्बत से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने तुम ही हो, चन्ना मेरेया, अगर तुम साथ हो, केसरिया, ऐ दिल है मुश्किल और तेरा यार हूं मैं जैसे कई हिट गाने दिए। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कहा कि अब वह कोई नया प्लेबैक प्रोजेक्ट नहीं लेंगे और इस सफर को अलविदा कह देंगे।

 

Leave a Reply