Wednesday, January 28

अरिजीत सिंह अब बनेंगे फिल्ममेकर, पहली हिंदी फिल्म में बेटा बनेगा हीरो, हीरोइन नवाजुद्दीन की बेटी शोरा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली/शांतिनिकेतन: गायक अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने के बाद अब फिल्ममेकिंग की दुनिया में कदम रख लिया है। उनकी पहली हिंदी फिल्म में लीड रोल उनके बेटे को दिया गया है, जबकि हीरोइन के तौर पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा नजर आएंगी।

 

अरिजीत और उनकी पत्नी कोयल सिंह ने इस फिल्म का प्रोडक्शन महावीर जैन के साथ मिलकर किया है। फिल्म का स्क्रीनप्ले भी कोयल ने अरिजीत के साथ मिलकर लिखा है। यह फिल्म एक जंगल एडवेंचर आधारित कहानी होगी और फिलहाल इसकी शूटिंग शांतिनिकेतन में चल रही है।

 

फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी कैमियो रोल में नजर आएंगे, वहीं मशहूर अभिनेता दिब्येंदु भट्टाचार्य भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म को पैन इंडिया रिलीज से पहले कई फिल्म फेस्टिवल्स में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

 

बताया जा रहा है कि यह अरिजीत की पहली हिंदी फिल्म है, लेकिन फिल्ममेकर के तौर पर यह उनका पहला अनुभव नहीं है। इससे पहले उन्होंने साल 2018 में बंगाली फिल्म ‘Sa’ बनाई थी, जिसमें उनके बेटे की म्यूजिक जर्नी दिखाई गई थी।

 

अरिजीत की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की हैं। उनकी पहली शादी ‘फेम गुरुकुल’ की कंटेस्टेंट रूपरेखा बनर्जी से हुई थी, लेकिन वह टूट गई। इसके बाद उन्होंने साल 2014 में बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी की। अरिजीत और कोयल के दो बेटे हैं—अयान और जूल। जूल ने पहले भी पिता की बंगाली फिल्म ‘Sa’ में काम किया था।

 

अरिजीत ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि वह नई चीजें एक्सप्लोर करना चाहते हैं, इसी वजह से उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लिया। अब वह न केवल संगीत बनाएंगे बल्कि फिल्म निर्माण और निर्देशन पर भी ध्यान देंगे।

 

Leave a Reply