Wednesday, January 28

‘UGC का काला कानून वापस ले लीजिए’, मनोज मुंतशिर ने पीएम मोदी से हाथ जोड़कर की गुजारिश

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: गीतकार, कवि और स्क्रीन राइटर मनोज मुंतशिर ने UGC विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ जोड़कर विनती की है कि यह कानून तुरंत वापस लिया जाए। उन्होंने सोशल मीडिया पर 39 सेकेंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें अपनी बात बड़े बेबाक अंदाज में रखी।

 

मनोज मुंतशिर ने वीडियो में कहा, “अगर किसी बाग में एक पौधा छोटा रह गया तो इसका मतलब ये नहीं कि प्रोटेक्शन और इक्वैलिटी के नाम पर बाकी पौधों को ऊपर से काट दिया जाए। अतीत का पन्ना बंद हो चुका है। 21वीं सदी के इस दौर में अब जातियों की विदाई का समय है।”

 

उन्होंने आगे कहा, “मैं आदरणीय प्रधानमंत्री जी से 140 करोड़ देशवासियों की तरफ से हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि हम सब के लिए आप पिता समान हैं। एक बच्चे को खुश करने के लिए दूसरे को बेवजह थप्पड़ मत मारिए। आपकी ममता और स्नेह पर हम सबका बराबर अधिकार है। UGC का काला कानून वापस ले लीजिए। हमारी एकता को कमजोर होने से बचाइए। अगर इस देश में जातियां जीत गईं, तो भारत हार जाएगा।”

 

UGC विवाद क्या है?

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने हाल ही में एक नया नियम जारी किया है, जिसके तहत सरकारी और प्राइवेट दोनों विश्वविद्यालयों में पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए इक्विटी सेल बनाई जाएगी। इस सेल में छात्र जाति, धर्म, लिंग, जन्म स्थान, नस्ल या दिव्यांगता के आधार पर भेदभाव की शिकायत कर सकते हैं। इस नियम से जनरल कोटा के छात्रों को बाहर रखा गया है, जिसके कारण वे विरोध में हैं। उनका कहना है कि उन्हें झूठे आरोपों का सामना करना पड़ सकता है।

 

मनोज मुंतशिर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस बिल पर बहस को और तेज कर रहा है।

Leave a Reply