Wednesday, January 28

BAFTA 2026: फरहान अख्तर की मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ को मिला नॉमिनेशन

 

This slideshow requires JavaScript.

 

लंदन/नई दिल्ली: भारत और मणिपुरी सिनेमा के लिए बड़ी खुशी की खबर है। अभिनेता-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी द्वारा प्रोड्यूस की गई मणिपुरी भाषा की फिल्म ‘बूंग’ को BAFTA 2026 में नॉमिनेशन मिला है। इसे ‘चिल्ड्रेन एंड फैमिली फिल्म’ की श्रेणी में नॉमिनेट किया गया है। इस अवॉर्ड का आयोजन 22 फरवरी 2026 को लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में किया जाएगा।

 

फिल्म ‘बूंग’ के डायरेक्टर लक्ष्मीप्रिया देवी हैं। इस फिल्म में मणिपुर की घाटी के रहने वाले बूंग (गुगुन किपगेन) नाम के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी मां को खुश करने और दूर रहने वाले पिता को वापस लाने के लिए एक खास योजना बनाता है।

 

बूंग का मुकाबला डिज्नी की हिट फिल्मों ‘लिलो एंड स्टिच’, ‘जूटोपिया 2’ और एनिमेटेड साइंस फंतासी फिल्म ‘आर्को’ से होगा।

 

फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 2024 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में हुआ था, और इसके बाद 19 सितंबर 2025 को इसे भारत के चुनिंदा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। हालांकि, यह फिल्म अभी तक किसी OTT प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है। मेकर्स ने इसकी ऑनलाइन रिलीज को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की है।

 

BAFTA अवॉर्ड्स 2026 के इस आयोजन को Alan Cumming होस्ट करेंगे। यह अवॉर्ड्स साल 2025 में रिलीज हुई फिल्मों को सम्मानित करेंगे।

Leave a Reply