
लखनऊ।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद के बजट सत्र 2026 में यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) कानून का समर्थन करते हुए कहा कि इस कानून का उद्देश्य यह होना चाहिए कि दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं, तथा किसी के साथ अन्याय न हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए कानून के लागू होने पर शिक्षा संस्थानों में न्याय और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी।
विपक्ष और विरोध के बीच समर्थन
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी समेत देशभर में यूजीसी के नए कानून को लेकर विरोध और प्रदर्शन जारी हैं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कानून लागू करते समय न्यायपूर्ण और संतुलित दृष्टिकोण अपनाया जाए।
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर BJP को निशाना
इसके अलावा अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने सनातन धर्म की ठेकेदारी का दावा करते हुए शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का अपमान किया, उन्हें प्राइवेट ड्रेस में रथ रोक दिया गया और स्नान करने से रोका गया।
अजीत पवार प्लेन क्रैश की जांच की मांग
अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार के प्लेन क्रैश की घटना पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं में वीआईपी की सुरक्षा सुनिश्चित होनी चाहिए और पूरी जांच होना आवश्यक है।