Saturday, January 24

सोनू निगम ने जावेद अख्तर के बयान पर कहा- इसीलिए बनाया ‘मिट्टी के बेटे’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: लोकप्रिय सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में फिल्म ‘बॉर्डर-2’ के गानों में अपनी आवाज देने का अनुभव साझा किया और जावेद अख्तर द्वारा पुराने गानों को रिक्रिएट करने पर दिए गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

 

सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने खुद को बेहद भाग्यशाली बताते हुए कहा कि साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ में उन्हें गाने का मौका मिला था और अब 29 साल बाद ‘बॉर्डर-2’ में भी उनके गाने शामिल हैं। उन्होंने बताया, “1997 में पहली बार बॉर्डर के प्रीमियर में गया था और अब दोबारा इस फिल्म के प्रीमियर में शामिल होने का मौका मिला। कभी सोचा नहीं था कि ये यात्रा इतनी प्यारी, खूबसूरत और लंबी होगी।”

 

बॉर्डर-2 और देशभक्ति का संदेश

सोनू निगम ने कहा कि ‘बॉर्डर’ सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि देशभक्ति की सच्ची कहानी है। उन्होंने बताया कि फिल्म के सभी कलाकारों और प्रोड्यूसरों ने मेहनत की है ताकि आइकॉनिक गानों की आत्मा को नए संस्करण में भी जस का तस पेश किया जा सके।

 

जावेद अख्तर के बयान पर प्रतिक्रिया

जावेद अख्तर ने पुराने गानों को रिक्रिएट करने पर टिप्पणी की थी। इस पर सोनू निगम ने कहा, “जावेद साहब बिल्कुल सही हैं कि पुराने गानों को दोबारा इस्तेमाल करना उतना अच्छा नहीं है। लेकिन ‘बॉर्डर’ जैसी फिल्म में कुछ गाने जरूरी हैं। इसीलिए हमने ‘मिट्टी के बेटे’ को गाया, जो फिल्म और देश के लिए नया तोहफा है। हम जावेद साहब को अपना गुरु मानते हैं और उनकी सलाह का सम्मान करते हैं।”

 

फिल्म में कुल 7 गाने हैं, जिनमें से तीन गाने सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है। उनका कहना है कि ‘मिट्टी के बेटे’ गाने के जरिए उन्होंने देशभक्ति और फिल्म के भाव को मजबूती से पेश किया है।

 

Leave a Reply