Saturday, January 24

मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ा खुलासा मीट ग्राइंडर में छिपाकर रियाद से लाया गया 3 करोड़ का सोना जब्त

मुंबई: राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय कूरियर टर्मिनल पर एक बेहद चालाकी से छिपाई गई सोने की खेप बरामद की। रियाद (सऊदी अरब) से आई इस खेप में 1.815 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना, जिसकी कीमत लगभग 2.89 करोड़ रुपये, बड़ी चतुराई से मीट ग्राइंडर मशीन के अंदर छिपाया गया था।

This slideshow requires JavaScript.

डीआरआई अधिकारियों ने पार्सल की प्रारंभिक जांच में कुछ संदेह महसूस किया और जब मीट ग्राइंडर खोला गया, तो इसके गियर में 32 छोटे-छोटे सोने के टुकड़े मिले। इसके साथ ही सोना छिपाने में इस्तेमाल की गई मशीन भी जब्त की गई।

दो लोग गिरफ्तार, जांच जारी

डीआरआई ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक व्यक्ति वह था जो कूरियर लेने आया, जबकि दूसरा व्यक्ति फर्जी या किसी और के केवाईसी दस्तावेजों का इस्तेमाल करके कूरियर क्लीयरेंस में मदद कर रहा था। प्रारंभिक जांच में यह मामला संगठित अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी नेटवर्क का हिस्सा बताया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि आजकल तस्करी करने वाले नवीनतम तरीके अपना रहे हैं, जैसे घरेलू मशीनों के अंदर सोना छिपाना, ताकि सुरक्षा एजेंसियों की नजर से बचा जा सके। DRI ऐसे सभी तस्करी के तरीकों का पर्दाफाश करने और देश की आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

हाल ही में और बड़ी बरामदगी

इस महीने की शुरुआत में ही DRI ने दिल्ली और अगरतला में एक सुसंगठित अंतरराष्ट्रीय सोने की तस्करी के गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में:

  • दुबई और बांग्लादेश से आए 29 किलोग्राम विदेशी मूल का सोना जब्त

  • लगभग 2.90 करोड़ रुपये नकद बरामद

  • गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

इन दो मामलों से स्पष्ट होता है कि सोने की तस्करी पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है और DRI अंतरराष्ट्रीय तस्करी नेटवर्क को तोड़ने के लिए सतर्क है।

Leave a Reply