Saturday, January 24

सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला गाना ‘मातृभूमि’ रिलीज, 32 मिनट में 1.5 लाख व्यूज पार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: सलमान खान की आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का पहला गाना ‘मातृभूमि’ गणतंत्र दिवस से दो दिन पहले रिलीज हो गया है। गाने में संघर्ष, प्यार, बलिदान और देशभक्ति की भावनाओं को खूबसूरती से पेश किया गया है। इसे अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है। रिलीज होते ही यह गाना तेजी से वायरल हो गया और सिर्फ 32 मिनट में 1.5 लाख व्यूज पार कर गया।

 

गाने की खासियत

‘मातृभूमि’ गाने में सलमान खान एक भारतीय सेना अधिकारी के रूप में नजर आ रहे हैं, जबकि चित्रांगदा सिंह उनके साथ दिखाई देती हैं। गाने में दोनों को दो छोटे बच्चों के साथ एक परिवार के रूप में दिखाया गया है। घर के सुखद पलों और गलवान की जंग के कड़े दृश्यों के बीच गाना देशभक्ति और परिवार की अहमियत को मजबूती से सामने लाता है।

 

संगीत और कंप्रोजिशन

‘मातृभूमि’ को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है। उन्होंने बताया कि यह गाना उनके लिए काफी इमोशनल रहा, और सेना की बीट्स व एनर्जी से इसका मूड सेट हुआ। गाने के बोल समीर अंजन ने लिखे हैं। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज़ ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया।

 

फिल्म और मेकिंग टीम

‘बैटल ऑफ गलवान’ को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के निर्देशक हैं अपूर्व लाखिया। म्यूजिक रिलीज सलमान खान फिल्म्स म्यूजिक लेबल के माध्यम से हुआ है, जबकि सोनी म्यूजिक इंडिया इसकी ऑफिशियल म्यूजिक डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर है। फिल्म बहादुरी, बलिदान और जज्बे की कहानी पर आधारित है।

 

पहला गाना दर्शकों के बीच तेजी से लोकप्रिय

गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया और म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर यह तेजी से ट्रेंड करने लगा। दर्शक देशभक्ति और भावनात्मक दृश्यों में पूरी तरह डूब गए हैं।

 

Leave a Reply