Saturday, January 24

रश्मि देसाई 2026 में करेंगी दूसरी शादी, बच्चों के लिए बोलीं- गोद लेना भी ऑप्शन, लेकिन पिता होना चाहिए

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मुंबई: टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने 2026 में अपनी दूसरी शादी करने की इच्छा जताई है। इसके साथ ही उन्होंने बेबी प्लानिंग पर भी खुलकर बात की। मिड-डे से बातचीत में रश्मि ने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि यह साल उनके लिए बहुत शुभ रहेगा और अगर सही समय और सही व्यक्ति मिले, तो वह शादी कर लेंगी।

 

शादी का प्लान

रश्मि ने कहा, “मैं पहले शादी करूंगी। जैसा कि हम कहते हैं, यह साल बहुत शुभ है। सूर्य का वर्ष होने के कारण, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छा साल होगा।” उन्होंने यह भी बताया कि शादी उनके लिए खास मायने रखती है और वह इसे पब्लिक के साथ जरूर शेयर करेंगी।

 

बच्चों पर रश्मि की राय

रश्मि ने कहा कि वह शादी के बाद ही मां बनना चाहती हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि वह चाहती हैं कि उनके बच्चे का पिता मौजूद हो। उन्होंने कहा, “मैं पहले शादी करूंगी, क्योंकि चाहे मैं गोद लूं या अपना बच्चा पैदा करूं, मैं चाहती हूं कि मेरे बच्चे का पिता हो।”

 

रश्मि के रिश्तों और पर्सनल लाइफ पर चर्चा

रश्मि देसाई टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं, जिन्हें असली पहचान ‘उतरन’ से मिली। उन्होंने पहले अपनी शादी नंदीश संधू से की थी, लेकिन 2016 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में उनका नाम अरहान खान के साथ जुड़ा था, लेकिन दोनों अलग हो गए। फिलहाल, रश्मि सिंगल हैं और अपने नए रिश्ते और परिवार की प्लानिंग को लेकर सावधानी बरत रही हैं।

 

बच्चों के लिए विकल्प

रश्मि ने यह भी कहा कि हर जोड़े की अपनी मान्यताएं और प्राथमिकताएं होती हैं। कुछ लोग बच्चे चाहते हैं, कुछ लोग गोद लेना पसंद करते हैं, लेकिन उनके लिए बच्चे का पिता होना जरूरी है। उन्होंने अपने विश्वास और आध्यात्मिक दृष्टिकोण के बारे में भी बताया।

 

रश्मि देसाई की इस बातचीत से उनके फैंस के बीच शादी और मां बनने की उम्मीद को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

 

Leave a Reply