Wednesday, January 21

‘तारक मेहता…’ फेम दीप्ति साधवानी का ग्लैमरस अवतार चर्चा में, गैलेक्सी ड्रेस में रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

मुंबई: लोकप्रिय टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पहचान बनाने वाली अभिनेत्री दीप्ति साधवानी एक बार फिर अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में ELLE लिस्ट 2026 के इवेंट में दीप्ति जब रेड कार्पेट पर पहुंचीं, तो उनकी एक झलक पर ही सबकी निगाहें ठहर गईं। गैलेक्सी पैटर्न वाली ड्रेस में दीप्ति का लुक इतना आकर्षक था कि वह इवेंट के बेस्ट लुक्स में शुमार हो गया।

This slideshow requires JavaScript.

दीप्ति ने इस खास मौके के लिए फैशन डिजाइनर निकिता म्हैसालकर के लेबल की मैक्सी गैलेक्सी ड्रेस चुनी। पर्पल शेड की यह ड्रेस न सिर्फ उनके स्किन टोन को कॉम्प्लिमेंट कर रही थी, बल्कि इसके यूनिक डिजाइन ने उनके लुक को बेहद रिच और एलिगेंट बना दिया। ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस ड्रेस की कीमत करीब 1,05,500 रुपये बताई जा रही है।

फैब्रिक और डिजाइन ने बढ़ाया लुक का आकर्षण

प्योर जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार इस ड्रेस की फ्लोइ ड्रेपिंग चलते समय खूबसूरत मूवमेंट दे रही थी। अपर पोर्शन पर की गई क्लस्टर एम्ब्रॉयडरी, जिसमें सेक्विन और बीड्स का इस्तेमाल हुआ है, लाइट पड़ते ही शानदार शाइन दे रही थी। वहीं, स्लीवलेस पैटर्न और फ्रंट-बैक डीप वी प्लंजिंग नेकलाइन ने लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाया।

ड्रेस के वेस्ट एरिया पर दिए गए कटआउट्स और नीचे गैलेक्सी इंस्पायर्ड स्कर्ट पोर्शन ने इसमें ड्रामेटिक टच जोड़ दिया। स्कर्ट को दो लेयर्स में डिजाइन किया गया है, जिसमें नीचे शीयर फैब्रिक से बनी फ्लोर लेंथ हेम ने इसे रेड कार्पेट परफेक्ट लुक दिया।

एक्सेसरीज में रखा मिनिमल अंदाज

ड्रेस में पहले से ही काफी ड्रामा होने की वजह से दीप्ति ने जूलरी को मिनिमल रखा। उन्होंने मैचिंग स्टोन इयररिंग्स, रिंग और ब्रेसलेट पहना, जबकि बालों को हाई पोनीटेल में स्टाइल किया। हालांकि, उनके हाथ में कैरी किया गया ग्लोब स्टाइल क्लच सभी का ध्यान खींच ले गया, जो पूरे ‘ब्रह्मांड’ थीम को खूबसूरती से कंप्लीट कर रहा था।

गौरतलब है कि दीप्ति साधवानी पिछले कुछ समय से अपने ट्रांसफॉर्मेशन और फैशन सेंस को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। छह महीनों में 17 किलो वजन घटाने के बाद उनका बदला हुआ अंदाज और इंटरनेशनल इवेंट्स में दमदार मौजूदगी उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड का एक उभरता हुआ नाम बना रही है।

 

Leave a Reply