
मुंबई: बॉलीवुड के इवेंट्स में सितारों की मौजूदगी हमेशा चर्चा का विषय रहती है, लेकिन इस बार कपूर खानदान की बेटी शनाया कपूर ने अपने अनोखे फैशन सेंस से सबका ध्यान खींच लिया। हाल ही में आयोजित एक इवेंट में शनाया जब तोते जैसे चटख हरे रंग की ड्रेस पहनकर पहुंचीं, तो वहां मौजूद तमाम कैमरामैन की निगाहें उन्हीं पर टिक गईं।
जहां आमतौर पर सेलेब्रिटीज ब्लैक, ब्लू या न्यूट्रल शेड्स को तरजीह देती हैं, वहीं शनाया ने इन सबसे हटकर ग्रीन आउटफिट चुनकर खुद को सबसे अलग साबित किया। खास बात यह रही कि इस हटकर रंग को उन्होंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया और बिना किसी झिझक कैमरों के सामने पोज देती नजर आईं।
हरे रंग ने बनाया लुक को यूनिक
फिल्म DDLJ में काजोल के तोते जैसे हरे लहंगे को आज भी लोग याद करते हैं। कुछ वैसा ही असर शनाया के इस ग्रीन लुक का भी देखने को मिला। इस बोल्ड कलर ने उनके स्टाइल को चर्चा में ला दिया और इवेंट की सारी लाइमलाइट उन्हीं के नाम हो गई।
किस ब्रांड की है ड्रेस
जानकारी के मुताबिक, शनाया ने इस मौके पर Christopher Esber ब्रांड की ड्रेस पहनी थी, जिसकी कीमत ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट पर करीब 42,921 रुपये बताई जा रही है। यह आउटफिट 100 प्रतिशत रेयॉन फैब्रिक से तैयार किया गया है, जो हल्का, सॉफ्ट और बॉडी-हगिंग होने की वजह से बेहद एलिगेंट नजर आ रहा था।
डिजाइन और डीटेल्स ने बढ़ाया ग्लैमर
ड्रेस की प्लंजिंग नेकलाइन और स्लीवलेस पैटर्न ने लुक में ग्लैमरस टच जोड़ा। वहीं, फ्रंट में दी गई ड्रेपिंग और मिड सेक्शन पर मौजूद कटआउट डिजाइन ने कमर को हाइलाइट करते हुए आउटफिट को ट्रेंडी बना दिया। बॉडी फिट डिजाइन की वजह से शनाया का फिगर भी खास तौर पर उभरकर सामने आया।
मिनिमल जूलरी से किया लुक कंप्लीट
शनाया ने अपने इस स्टेटमेंट आउटफिट के साथ जूलरी को बेहद सिंपल रखा। वह सिर्फ गोल्डन टोन के इयररिंग्स और कुछ स्टेटमेंट रिंग्स पहने नजर आईं। न तो उन्होंने नेकलेस कैरी किया और न ही भारी ब्रेसलेट, जिससे पूरा फोकस ड्रेस और उसके कलर पर बना रहा।
सोशल मीडिया पर मिली मिली-जुली प्रतिक्रिया
शनाया का यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जहां कई फैंस ने उनके कॉन्फिडेंस और स्टाइल की जमकर तारीफ की, वहीं कुछ यूजर्स ने मजाकिया कमेंट्स भी किए। किसी ने उन्हें ‘स्टनिंग’ बताया, तो किसी ने उनके लुक को लेकर चुटकी ली।
बहरहाल, यह कहना गलत नहीं होगा कि शनाया कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि फैशन में एक्सपेरिमेंट करने का साहस ही किसी लुक को यादगार बनाता है। उनकी हरी ड्रेस वाली तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब चर्चा बटोर रही हैं।