Wednesday, January 21

सोनपुर मेला 2026 होगा यादगार, नीतीश ने सारण को 5 नए पुलों और 451 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी

 

This slideshow requires JavaScript.

छपरा (सारण): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समृद्धि यात्रा के तहत सारण जिले में बड़े उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रमों की सौगात दी। इस दौरान उन्होंने करीब 451 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जीविका के नए सिलाई घर का उद्घाटन किया और बाल आईटीआई का निरीक्षण भी किया।

 

नीतीश कुमार ने सारण जिले के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की, जिनमें प्रमुख हैं:

 

छपरा शहर में एलिवेटेड पथ का निर्माण

छपरा में 4 नए रेल ओवरब्रिज

एकमा-मशरक पथ और खैरा सड़क का चौड़ीकरण

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का विकास

7 निश्चय 3 योजना के तहत जिले में विकास कार्य

रोजगार के लिए 5 लाख 58 हजार महिलाओं को वित्तीय सहायता

जिले में औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना

1,087 गांवों में दुग्ध उत्पादन समिति का गठन

सारण अस्पताल को अतिविशिष्ट अस्पताल का दर्जा

खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना

 

सीएम नीतीश ने कहा कि सोनपुर मेला इस साल पहले से कहीं अधिक यादगार बनेगा और बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र के विकास से मेले में नए आकर्षण जुड़ेंगे।

 

महिला सशक्तिकरण और ऊर्जा आत्मनिर्भरता:

नीतीश कुमार ने बताया कि बिहार पुलिस में महिलाओं की संख्या अब विदेशों से भी अधिक है। उन्होंने बताया कि राज्य में 1 करोड़ 40 लाख महिलाओं ने स्वयं सहायता समूह के तहत ‘जीविका दीदियों’ के रूप में आर्थिक गतिविधियों में भाग लिया।

 

उन्होंने कहा कि राज्य के सभी घरों में मुफ्त बिजली के 125 यूनिट उपभोग के साथ-साथ हर घर की छत पर सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि बिहार ऊर्जा में आत्मनिर्भर बन सके।

 

सरकार की उपलब्धियां:

सीएम ने मंच से कहा कि बिहार में सड़क और पुलों के निर्माण ने यात्रा समय को घटाकर 5 घंटे तक कर दिया है। कृषि, मछली पालन और दुग्ध उत्पादन में राज्य आत्मनिर्भर बन चुका है।

 

राजनीतिक सहभागिता:

कार्यक्रम में वरिष्ठ मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के साथ नीतीश कुमार की आत्मीयता भी नजर आई। मंच से सम्राट चौधरी ने “जय श्रीराम” के नारों के साथ सीएम के विकास कार्यों की सराहना की। वहीं, राजीव प्रताप रूडी ने मंच से नीतीश कुमार के नेतृत्व और सारण जिले में पार्टी की उपलब्धियों की प्रशंसा की।

 

Leave a Reply