Friday, January 23

समस्तीपुर में पैसा डबल करने का खेल, पंकज कुमार लाल पर छापेमारी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

बिहार के समस्तीपुर जिले में जाली नोट और रुपया डबलिंग के मामले में हरियाणा और बिहार पुलिस की संयुक्त एसटीएफ टीम ने बड़ा कदम उठाया। दलसिंहसराय अनुमंडल के अजनौल गांव में पंकज कुमार लाल के आवास पर छापेमारी की गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया और बाहरी लोगों को मौके के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई।

 

क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई हरियाणा में दर्ज ठगी और लूट की प्राथमिकी से जुड़ी है। आरोप है कि एक व्यक्ति से दो लाख रुपये लेकर उसे चार लाख रुपये देने का झांसा दिया गया। बाद में रुपये लेने के बाद रास्ते में लूट की घटना अंजाम दी गई। इस मामले में पंकज कुमार लाल का नाम सामने आने के बाद जांच तेज हुई। हरियाणा एसटीएफ ने बिहार में इस गिरोह के तार मिलने के बाद बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की।

 

पंकज कुमार लाल की पृष्ठभूमि

जानकारी के अनुसार पंकज कुमार लाल पूर्व में भाजपा के जिला प्रवक्ता रह चुके हैं। वर्तमान में वे रेलवे के लिए नीर-नीर पानी की सप्लाई के व्यवसाय से जुड़े हैं और कल्याणपुर, विभूतिपुर में रिक्शा एजेंसी भी संचालित कर रहे हैं।

 

करोड़ों की संपत्ति पर भी नजर

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो साल पहले पंकज कुमार लाल ने अजनौल गांव में जमीन खरीदी थी, जहां लगभग तीन करोड़ रुपये की लागत से आलीशान मकान का निर्माण कराया जा रहा है। एसटीएफ अब इस संपत्ति के स्रोत की भी जांच कर रही है। इसके साथ ही जाली नोट और रुपया डबलिंग गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है। अधिकारियों का अनुमान है कि मामला किसी बड़े संगठित नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है।

 

एसटीएफ की इस कार्रवाई ने समस्तीपुर में सनसनी मचा दी है और जांच के दौरान नए खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

 

Leave a Reply