Friday, January 23

पटना में अनोखा रिकॉर्ड: 3 मिनट में साढ़े 3 किलो से ज्यादा दही खाकर प्रतिभागियों ने किया कमाल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना में आयोजित ‘दही खाओ इनाम पाओ’ प्रतियोगिता ने इस साल भी रोमांच की सारी हदें पार कर दीं। तीन मिनट की चुनौती में प्रतिभागियों ने 3 किलो से अधिक दही खाकर सभी को हैरान कर दिया। पुरुष वर्ग में कुलकुल कुमार 3.105 किलो दही गटककर विजेता बने, जबकि महिला वर्ग में रोजी परवीन ने 3.340 किलो दही खाकर प्रथम स्थान हासिल किया। वरिष्ठ पुरुष वर्ग में हरेंद्र राय ने 3.550 किलो दही खाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

 

प्रतियोगिता की रूपरेखा

फुलवारीशरीफ स्थित पटना डेयरी प्रोजेक्ट और वैशाली पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड समेत अन्य राज्यों से 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नियम के अनुसार, हर प्रतिभागी को केवल तीन मिनट में अधिकतम दही खाने की चुनौती दी गई। प्रतियोगिता में चम्मच इतनी तेजी से चल रहे थे कि जैसे समय itself टिक-टिक कर रहा हो।

 

पुरुष और महिला वर्ग के विजेता

पुरुष वर्ग में कुलकुल कुमार के पीछे सदिसोपुर के अनिल कुमार 3.075 किलो दही के साथ दूसरे और संपतचक के अजीत कुमार 2.925 किलो के साथ तीसरे स्थान पर रहे। महिला वर्ग में अलीनगर की रोजी परवीन ने 3.340 किलो दही गटककर बाजी मारी। उनके पीछे सुनीता देवी 3.325 किलो और ज्योत्स्ना कुमारी 3.305 किलो के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

 

वरिष्ठ वर्ग में धमाकेदार प्रदर्शन

वरिष्ठ पुरुष वर्ग में दानापुर के हरेंद्र राय 3.550 किलो दही खाकर शीर्ष पर रहे। वहीं वरिष्ठ महिलाओं में मधु देवी ने 2.450 किलो दही खाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

 

ब्रांडिंग और पशुपालकों की समृद्धि

पटना डेयरी प्रोजेक्ट के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल उत्पादों की गुणवत्ता और ब्रांडिंग को दर्शाती है, बल्कि पशुपालकों की समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि दूध के संग्रह और पैकेजिंग में हाथ का इस्तेमाल नहीं किया जाता, जिससे उत्पाद शुद्ध और सुरक्षित रहता है। पुरस्कार वितरण में रूपेश राज, बासुकीनाथ सिंह और कामता यादव ने भी भाग लिया।

 

15 वर्षों से जारी है यह आयोजन

यह अनोखा आयोजन पिछले 15 वर्षों से नियमित रूप से आयोजित हो रहा है और हर साल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की संख्या और उत्साह बढ़ता जा रहा है। इस साल 600 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 400 ने मैदान में हिस्सा लिया।

 

इस तरह ‘दही खाओ इनाम पाओ’ प्रतियोगिता ने पटना में फिर एक नया रिकॉर्ड कायम किया और दर्शकों को रोमांच और उत्साह का भरपूर अनुभव कराया।

 

 

Leave a Reply