
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में एक अनोखा लव मैरिज ड्रामा सामने आया है। यहां एक प्रेमी जोड़े ने दो दिन पहले ही शादी की थी, लेकिन दूसरे ही दिन युवक ने नवविवाहिता को साथ रखने से इनकार कर दिया। इसके बाद सड़क पर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ, जिससे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
शादी के दो दिन बाद बेवफाई
युवती का कहना है कि शादी के दो दिन भी पूरे नहीं हुए थे कि युवक ने उसे छोड़ने का फैसला कर लिया। सिंदूर और हाथों की मेहंदी अभी फीकी भी नहीं पड़ी थी, जब प्रेमी से पति बने युवक ने युवती को पहचानने से इनकार कर दिया। दोनों के बीच सड़क पर घंटों चले विवाद के बाद पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।
शादी के सबूत मिटाने का आरोप
युवती ने आरोप लगाया कि शादी का वीडियो भी बनाया गया था, लेकिन युवक ने उसके मोबाइल से सारे वीडियो डिलीट कर दिए। वह अब शादी की बात को पूरी तरह नकार रहा है और युवती को अपनाने के बजाय उसकी मां के हवाले करने पर अड़ा है।
राहगीरों की भीड़ बनी तमाशबीन
सड़क पर दोनों के बीच झगड़े के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोग विवाद का समाधान करने की बजाय इसका वीडियो बनाने में लगे रहे।
पुलिस ने किया थाने में पूछताछ
सड़क पर बढ़ते हंगामे को देखकर मेहसौल पुलिस दोनों को थाने ले गई। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और युवती द्वारा बताए गए शादी के दावों की सत्यता की जांच कर रही है।