
पटना: भारतीय रेलवे ने जनवरी 2026 से शुरू होने वाली अमृत भारत II ट्रेनों के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब इन ट्रेनों के रिजर्व कोचों में RAC (Reservation Against Cancellation) प्रणाली नहीं होगी, यानी यात्रियों को केवल कन्फर्म टिकट ही मिलेगा। इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक और महिला यात्रियों के लिए लोअर बर्थ का विशेष कोटा भी निर्धारित किया गया है।
कन्फर्म टिकट और सीट आवंटन के नए नियम
रेलवे बोर्ड के नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, अमृत भारत II ट्रेनों में रिजर्व कैटेगरी में कोई RAC टिकट जारी नहीं होगा। स्लीपर क्लास में आधी सीट की व्यवस्था भी खत्म कर दी गई है। इन ट्रेनों में केवल तीन श्रेणियों के यात्रियों के लिए विशेष कोटा रखा गया है:
महिला यात्रियों
वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष से अधिक पुरुष, 45 वर्ष से अधिक महिला)
दिव्यांगजन
इन श्रेणियों के यात्रियों को प्राथमिकता के आधार पर लोअर बर्थ आवंटित की जाएगी।
न्यूनतम दूरी के अनुसार किराया
रेलवे ने अमृत भारत II के लिए दूरी आधारित न्यूनतम किराया तय किया है। 200 किलोमीटर से कम यात्रा करने वाले यात्रियों को भी कम से कम 200 किलोमीटर का किराया (149 रुपये) देना होगा। जनरल कोच में कम से कम 50 किलोमीटर की दूरी का किराया (36 रुपये) लागू रहेगा। इसका उद्देश्य छोटी दूरी के यात्रियों के लिए भी शुल्क व्यवस्था को पारदर्शी बनाना है।
टेक्नोलॉजी के जरिए निगरानी
रेलवे ने अमृत भारत II के संचालन के लिए तकनीकी और संसाधनों का विशेष इंतजाम किया है। आरक्षित डिब्बों में यात्रियों को सुनिश्चित यात्रा और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जबकि जनरल कोच में पुराने नियम लागू रहेंगे।
रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए यात्रा को आरामदायक बनाने और ट्रेनों में भीड़-भाड़ कम करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।