Tuesday, January 20

अंडर-19 विश्व कप 2026: स्कॉटलैंड के खिलाफ पाकिस्तान को मिली संघर्षपूर्ण जीत, साउथ अफ्रीका ने रचा इतिहास

हरारे।
अंडर-19 विश्व कप 2026 में पाकिस्तान ने आखिरकार जीत का खाता खोल लिया है, लेकिन यह जीत आसान नहीं रही। स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 188 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने तंजानिया को 329 रनों से हराकर टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीतों में से एक दर्ज की, जबकि श्रीलंका ने आयरलैंड को मात दी।

This slideshow requires JavaScript.

स्कॉटलैंड ने पाकिस्तान को खूब छकाया

ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम 48.1 ओवर में 187 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में अली रजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट झटके।

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 48 रन तक दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। ऐसे मुश्किल हालात में उस्मान खान ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 85 गेंदों पर 75 रनों की अहम पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए अहमद हुसैन के साथ 111 रनों की साझेदारी ने पाकिस्तान को संकट से बाहर निकाला। पाकिस्तान ने 43.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

साउथ अफ्रीका ने दर्ज की 329 रन की ऐतिहासिक जीत

ग्रुप-डी के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने तंजानिया के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 329 रनों से जीत दर्ज की। यह अंडर-19 वर्ल्ड कप इतिहास की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी जीत है।

हाई-परफॉर्मेंस ओवल में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 397 रन बनाए। कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने 108 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि जेसन रॉवल्स ने 101 गेंदों में 5 छक्कों और 10 चौकों की मदद से नाबाद 125 रन जड़े। जवाब में तंजानिया की टीम बेहद कमजोर साबित हुई और बड़े अंतर से मुकाबला हार गई।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में केन्या को 430 रन से हराया था, जबकि भारत ने 2022 में युगांडा के खिलाफ 326 रन की जीत दर्ज की थी।

श्रीलंका ने आयरलैंड को 106 रन से हराया

नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने आयरलैंड को 106 रनों से मात दी। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट पर 267 रन बनाए। कप्तान विमत दिंसारा ने 95 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि चमिका हीनाटिगाला ने नाबाद 51 रन जोड़े।

लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की टीम 41वें ओवर में 161 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में दुल्निथ सिगेरा ने 4 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई।

 

Leave a Reply