Tuesday, January 20

पटना में हॉस्टल कांड: औरंगाबाद की बेटी की मौत, एफआईआर दर्ज, परिजन न्याय की मांग में गंभीर

 

This slideshow requires JavaScript.

 

औरंगाबाद/पटना: पटना में एक और भयावह घटना ने राजधानी में छात्राओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहानाबाद की बेटी से जुड़े हालिया मामले के बाद अब औरंगाबाद जिले की 15 वर्षीय छात्रा का शव पटना के एग्जीबिशन रोड स्थित परफेक्ट गर्ल्स पीजी हॉस्टल में मिला है। परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इंकार कर दिया है और हत्या का आरोप हॉस्टल संचालक, वार्डन और अन्य लोगों पर लगाया है।

 

छात्रा के पिता ने बताया कि उन्होंने 4 जनवरी को अपनी बेटी को हॉस्टल में छोड़ा था और 5-6 जनवरी तक उससे बातचीत भी हुई थी। 6 जनवरी की रात करीब 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। पिता का आरोप है कि पुलिस और हॉस्टल संचालक की मिलीभगत से बेटी की डेड बॉडी को फंदे से उतारकर बेड पर रखा गया। साथ ही, बेटी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

 

परिजनों की शिकायत पर पटना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुसाहीद रेजा, मुकर्रम रेजा, हॉस्टल संचालक, वार्डन खुशबू कुमारी, हॉस्टल इंचार्ज और छात्रा की एक सहेली सहित अन्य अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया है। परिजन निष्पक्ष और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं: क्या हमें भी इंसाफ नहीं मिलेगा?

 

यह मामला राजधानी में हॉस्टलों में छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था पर नई चिंता खड़ी कर रहा है। पुलिस जांच शुरू कर चुकी है, लेकिन परिजन चाहते हैं कि सभी आरोपी गिरफ्तार हों और न्याय सुनिश्चित हो।

 

Leave a Reply