Tuesday, January 20

हापुड़: घर में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री, 200 किलो गन पाउडर और 2,000 मोमबत्तियां बरामद

 

This slideshow requires JavaScript.

हापुड़: यूपी के फतेहपुर गांव में पुलिस ने एक घर से अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने लगभग 200 किलो गन पाउडर, विस्फोटक सामग्री से बनी करीब 2,000 मोमबत्तियां और पटाखा बनाने के उपकरण बरामद किए। इस मामले में गाजियाबाद के रहने वाले नदीम को हिरासत में लिया गया है, जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।

 

डीएसपी का बयान

 

डीएसपी वरुण मिश्रा ने बताया कि बाबूगढ़ थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। बरामद विस्फोटक सामग्री पटाखे और मोमबत्तियां बनाने में इस्तेमाल की जाती है। पुलिस नदीम से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सामग्री कहां से आई और इसका असल इस्तेमाल क्या होने वाला था।

 

मकान किराए पर लेने का मामला

 

पुलिस ने बताया कि नदीम ने यह मकान 20 दिन पहले किराए पर लिया था। मकान मालिक राहुल खटिक से भी पूछताछ की जाएगी कि उसने मकान किस आधार पर नदीम को दिया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नदीम के पास इस प्रकार की सामग्री बनाने की कोई वैधानिक अनुमति नहीं थी।

 

कार्रवाई जारी

 

इस मामले में पुलिस ने कहा कि नदीम और उसके अन्य साथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विस्फोटक सामग्री और अवैध पटाखा बनाने के उपकरण को जब्त कर दिया गया है। इस घटना से इलाके में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेतावनी भी जारी की गई है।

 

इस कार्रवाई से हापुड़ में अवैध पटाखा निर्माण और सुरक्षा नियमों की अनदेखी पर प्रशासन की सख्त निगरानी का संदेश गया है।

Leave a Reply