
वाराणसी: मणिकर्णिका घाट पर पाल समाज द्वारा अहिल्याबाई होल्कर की मूर्ति को लेकर किया गया प्रदर्शन विवादों में बदल गया। सोशल मीडिया पर मंदिर तोड़े जाने की एआई जनरेटेड वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
आज वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल खुद कुंभा महादेव मंदिर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सीपी ने मीडिया को बताया कि वायरल वीडियो झूठी और भ्रामक थी, और मंदिर पूरी तरह सुरक्षित है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ चौक थाने में 8 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। कई लोगों ने मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद अपने सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए।
वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने अपनी पार्टी की यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार द्वारा उनके खिलाफ FIR दर्ज करना डराने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि अब वे मंदिर और अहिल्याबाई की प्रतिमा तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएंगे।
इस बीच, अहिल्याबाई को अपनी बिरादरी का बताते हुए पाल समाज के लगभग 50 लोग मणिकर्णिका घाट पर प्रदर्शन करने पहुंचे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ दिया।
यह विवाद सामाजिक और राजनीतिक बहस का रूप ले चुका है, जबकि प्रशासन ने अफवाह फैलाने वालों पर सख्ती का संदेश भी दिया है।