
शिवहर/सीतामढ़ी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों अपनी ‘समृद्धि यात्रा’ पर हैं। इस दौरान उन्होंने आज शिवहर और सीतामढ़ी के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान शिवहर की सांसद लवली आनंद ने जिले के विकास और जनता की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण मांगें रखीं।
मेजरगंज–मीनापुर ‘सैनिक पथ’ को स्टेट हाईवे का दर्जा दें
सांसद लवली आनंद ने मुख्यमंत्री को ‘अध्यक्ष महोदय’ कहकर संबोधित किया और मेजरगंज से मीनापुर तक जाने वाले ‘सैनिक पथ’ को स्टेट हाईवे का दर्जा देने की मांग की। उन्होंने इसके चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया, ताकि आवाजाही सुगम और सुरक्षित हो सके।
बागमती नदी पर नए पुलों का निर्माण
उन्होंने बागमती नदी के तटबंधों पचनौर और नरोरा पर नए पुलों के निर्माण का आग्रह किया, ताकि स्थानीय लोगों को नदी पार करने में होने वाली कठिनाइयों से राहत मिल सके।
बेलसर में अतिथि गृह की जरूरत
लवली आनंद ने कहा कि बेलसर को अनुमंडल बना दिया गया है, लेकिन वहां एक भी अतिथि गृह नहीं है। उन्होंने विश्राम गृह के निर्माण की आवश्यकता पर भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया।
जेल और कोर्ट की सुविधा की मांग
सांसद ने क्षेत्र में कानून–व्यवस्था और न्यायिक प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए जेल और कोर्ट की सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कई योजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास भी किया और सभा को संबोधित किया।