Monday, January 19

अयोध्या और सोनभद्र में लोग बन रहे आत्मनिर्भर, योगी सरकार की योजनाओं से आर्थिक सशक्तिकरण

लखनऊ (विशाल चौबे): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सरकार की योजनाएं केवल मदद तक सीमित नहीं हैं, बल्कि लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का मार्ग भी तैयार कर रही हैं। उन्होंने अयोध्या और सोनभद्र के उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे विभिन्न सरकारी पहल आमजन को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं।

This slideshow requires JavaScript.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राशन कार्ड, मिशन रोजगार, पीएम स्वनिधि, पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्टार्टअप इंडिया, पीएम स्टैंडअप इंडिया और पीएम कौशल विकास योजना जैसी योजनाओं से जरूरतमंदों को पक्की छत, युवाओं को रोजगार और पारंपरिक कारीगरों को व्यवसाय शुरू करने का अवसर मिल रहा है।

अयोध्या और सोनभद्र के उदाहरण
सीएम योगी ने अयोध्या का उदाहरण साझा करते हुए बताया कि वहां एक अनुसूचित जाति परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिला। उन्होंने बचे हुए पैसों से ई-रिक्शा खरीदा और अब उनके बेटे की रोज़ाना लगभग एक हजार रुपये की आमदनी है, जिससे पूरा परिवार आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन गया।

सोनभद्र में भी एक महिला को आवास योजना के तहत घर मिला। बचे पैसों से उसने डेयरी का व्यवसाय शुरू किया, जिससे अतिरिक्त आमदनी हुई और उसने अपने पति के साथ मिलकर पूरे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत की।

सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ-साथ लोगों को शौचालय, बिजली कनेक्शन, उज्ज्वला गैस कनेक्शन और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “सरकार के वादे के अनुसार हर जरूरतमंद को पक्का घर और हर युवा को रोजगार मिल रहा है। इससे उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर बन रहा है।”

 

Leave a Reply