Monday, January 19

ग्वालियर में इंजीनियर बेटी की शादी में इनकम टैक्स अफसर बनकर ठगी, 40 लाख रुपए दहेज पर पर्दा पड़ा

ग्वालियर में एक 27 वर्षीय महिला इंजीनियर की शादी कथित इनकम टैक्स अफसर महावीर अवस्थी से हुई थी, जो बाद में जालसाज साबित हुआ। शादी के 21 महीने बाद महिला और उसके परिवार को यह अहसास हुआ कि उनके पति ने उन्हें धोखा दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

शादी के समय महिला के पिता ने करीब 40 लाख रुपए दहेज के रूप में दिए थे। महावीर ने दावा किया था कि वह सरकारी नौकरी में हैं और कोलकाता में पोस्टेड हैं। शादी के कार्ड में भी उनके परिवार ने इसे दर्शाया कि वह इनकम टैक्स अफसर हैं।

शादी के कुछ ही दिनों बाद महावीर कथित ड्यूटी का बहाना कर पत्नी को छोड़कर चला गया और ससुराल वालों पर दबाव डालने लगा। उन्होंने महिला के परिवार से 70 लाख रुपए और एक कार की और मांग की। विरोध करने पर महावीर कहता था, “मैं इनकम टैक्स अफसर हूँ, इतना तो मेरा हक है।”

जब महिला को पति की असली सच्चाई पता चली तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। रिश्तेदारों के माध्यम से पता चला कि महावीर वास्तव में सरकारी अधिकारी नहीं हैं। महिला ने पति को इस बारे में बताया, लेकिन उसने धमकी दी और प्रताड़ित करते हुए महिला को ससुराल से निकाल दिया।

महिला ने थाटीपुरा थाने में धोखाधड़ी और दहेज प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी के गांव कैमरी (सबलगढ़, मुरैना) में जांच शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि वे जानते थे कि महावीर इनकम टैक्स अधिकारी नहीं हैं, लेकिन दुश्मनी और तनाव के डर से लिखित बयान देने से इनकार किया।

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर महावीर अवस्थी और उसके परिवार के खिलाफ ठगी और दहेज प्रताड़ना के मामले दर्ज किए हैं। वर्तमान में महावीर अवस्थी दिल्ली की जेल में बंद है।

 

Leave a Reply