Monday, January 19

कनाडा में डिग्री लेने के बाद वर्क परमिट मिलेगा या नहीं? जानें स्टूडेंट्स कैसे कर सकते हैं चेक

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

कनाडा में पढ़ाई करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्टूडेंट्स को पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने की अनुमति भी मिलती है। इसके लिए उन्हें एक खास तरह का वर्क परमिट दिया जाता है, जिसे पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) कहा जाता है।

 

इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने घोषणा की है कि 2026 में PGWP के लिए योग्य कोर्सेज की लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। यह खबर उन स्टूडेंट्स के लिए अहम है, जो कनाडा में वर्क एक्सपीरियंस हासिल करना चाहते हैं।

 

PGWP के लिए कौन से कोर्स हैं योग्य?

कनाडा में PGWP पाने के लिए स्टूडेंट्स को ‘फील्ड ऑफ स्टडी’ की शर्त पूरी करनी होती है। इसका मतलब है कि उन्हें उन कोर्सेज की पढ़ाई करनी होगी, जिनमें वर्कर्स की कमी है।

 

विशेष रूप से ये फील्ड्स PGWP के लिए योग्य मानी जाती हैं:

 

हेल्थकेयर और सोशल सर्विसेज

एजुकेशन

ट्रेड्स और एग्रिकल्चर (खेती)

साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM)

ट्रांसपोर्ट

 

इन क्षेत्रों से जुड़े कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स को पढ़ाई पूरी करने के बाद PGWP मिल सकता है।

 

PGWP योग्य कोर्स कैसे चेक करें?

स्टूडेंट्स को PGWP के लिए आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका कोर्स योग्य है या नहीं। इसके लिए उन्हें IRCC की ‘Classification of Instructional Program’ (CIP) कोड चेक करना होगा।

 

CIP छह अंकों वाला कोर्स कोड होता है। इसके माध्यम से आप IRCC की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं कि आपका कोर्स PGWP के लिए योग्य है या नहीं।

 

कनाडा में पढ़ाई के बाद नौकरी करने की योजना बनाने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह कदम बेहद जरूरी है, ताकि वे सही कोर्स का चयन कर वर्क परमिट पाने का अवसर सुनिश्चित कर सकें।

 

 

Leave a Reply