
नई दिल्ली: सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में सुबह-सुबह ही भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी 50 दोनों कमजोर खुले और शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 600 अंकों की गिरावट के साथ 82,900 अंक पर आ गया। वहीं निफ्टी 50 भी 175 अंकों से ज्यादा लुढ़ककर 25,519 अंक पर था। इस गिरावट से निवेशकों में थोड़ी घबराहट दिखाई दी।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट ICICI बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और सन फार्मा के शेयरों में आई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2.6% गिर गए, क्योंकि कंपनी ने तीसरी तिमाही में मामूली 0.56% बढ़ोतरी के साथ 18,645 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया। वहीं ICICI बैंक के शेयर करीब 3% लुढ़क गए, क्योंकि बैंक के दिसंबर तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमज़ोर रहे। वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट पिछले साल की तुलना में 4.02% कम रहा।
विशेषज्ञों की राय:
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वी. के. विजयकुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। दुनिया भर में हो रही बड़ी भू-राजनीतिक और भू-आर्थिक घटनाएं बाजार को प्रभावित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियां और यूरोपीय देशों पर लगाए गए नए टैरिफ का असर बाजार पर पड़ सकता है।
डॉ. विजयकुमार ने चेतावनी दी कि अगर ट्रंप 1 फरवरी से आठ यूरोपीय देशों पर 10% टैरिफ लगाते हैं और 1 जून से इसे 25% कर देते हैं, तो यूरोपीय देशों की जवाबी कार्रवाई तय है। इसके चलते वैश्विक व्यापार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और शेयर बाजार में और गिरावट आ सकती है। हालांकि, यह भी संभव है कि ट्रंप पिछली बार की तरह पीछे हट जाएं।