
मुंबई: कोल इंडिया लिमिटेड की सहायक कंपनी भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के शेयर आज शेयर बाजारों में लिस्ट हो गए। लिस्टिंग के पहले ही दिन शेयरों ने निवेशकों की झोली भर दी, क्योंकि इनके इश्यू प्राइस के मुकाबले लिस्टिंग प्राइस लगभग दोगुना रहा।
शेयर बाजार में शानदार शुरुआत:
एनएसई (NSE) पर BCCL का शेयर 45 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस 23 रुपये से 95.6% अधिक था। वहीं बीएसई (BSE) पर शेयर 45.21 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 96.6% की बढ़ोतरी दर्शाता है। कंपनी का यह आईपीओ कुल 1,071 करोड़ रुपये का था और इसे निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिला।
भारी सब्सक्रिप्शन:
BCCL के आईपीओ को कुल मिलाकर 147 गुना सब्सक्राइब किया गया। इसमें संस्थागत निवेशकों, गैर-संस्थागत निवेशकों और खुदरा निवेशकों सभी ने इसमें भाग लिया। लिस्टिंग से पहले भारत कोकिंग कोल का कुल मूल्यांकन 10,711 करोड़ रुपये था।
कंपनी का परिचय:
भारत कोकिंग कोल देश में कोकिंग कोल का सबसे बड़ा उत्पादक है। यह भारत के घरेलू कोकिंग कोल उत्पादन का लगभग 60% हिस्सा अकेले खनन करता है। 1972 में स्थापित यह कंपनी झारखंड और पश्चिम बंगाल में 34 कोयला खदानों का संचालन करती है। इन खदानों में अंडरग्राउंड और ओपनकास्ट दोनों तरह के ऑपरेशन शामिल हैं। कंपनी के प्रमुख ग्राहक स्टील और पावर कंपनियां हैं।
इस लिस्टिंग से स्पष्ट हो गया है कि BCCL के शेयरों में निवेश करने वालों को पहले ही दिन जबरदस्त रिटर्न मिला और आईपीओ को निवेशकों का भरोसा भी मिला।