
औरंगाबाद: बिहार सरकार की समृद्धि यात्रा के दौरान राज्य के पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने रविवार रात को अचानक टॉर्च लेकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अंधेरे में टॉर्च की रोशनी में भवन निर्माण की गुणवत्ता, प्रगति और मानकों का बारीकी से जायजा लिया।
मंत्री दीपक प्रकाश दो दिवसीय दौरे पर औरंगाबाद पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ठेकेदारों और विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ है और इसका निर्माण मजबूत, टिकाऊ और निर्धारित समय सीमा में पूरा होना चाहिए।
उन्होंने अधिकारियों को नियमित निगरानी करने और किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने कहा कि वे पूरे राज्य का भ्रमण करके जारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जान रहे हैं और इसी क्रम में औरंगाबाद पहुंचे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की औरंगाबाद यात्रा 18 फरवरी को प्रस्तावित है। इस दौरान वे शहर में जल संकट के समाधान के लिए बारुण में लगभग 2000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा जिले की महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और जन संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रशासन मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और सभी योजनाओं की समीक्षा एवं सुदृढ़ीकरण में जुटा हुआ है।