
अयोध्या (धर्मेंद्र कुमार): भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए एक और खास सुविधा तैयार हो रही है। साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से सरयू नदी पर आधुनिक फ्लोटिंग पब्लिक बाथिंग कुंड का निर्माण किया जा रहा है। अयोध्या विकास प्राधिकरण (एडीए) के अधिकारियों के अनुसार, यह कुंड फरवरी तक श्रद्धालुओं के लिए खुल जाएगा।
यह परियोजना सुरक्षित, सुविधाजनक और आधुनिक शैली के स्नान की सुविधा प्रदान करेगी। कुंड का निर्माण लिटमस मरीन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड कर रही है। यह 25×15 मीटर के फ्लोटिंग स्ट्रक्चर पर तैयार किया जा रहा है और इसमें पोंटून व उच्च-शक्ति वाली फाइबर सामग्री का उपयोग किया जाएगा। खास बात यह है कि यह नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के अनुसार स्वचालित रूप से समायोजित हो सकेगा, जिससे हर मौसम में स्थिरता बनी रहेगी।
कुंड के साथ 10 चेंजिंग रूम बनाए जा रहे हैं, जिनमें 5 पुरुष और 5 महिलाओं के लिए होंगे। सुरक्षा के लिए सेफ्टी बैरियर, रेलिंग, सोलर लाइट, बेंच और इमरजेंसी सपोर्ट बोट की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही, पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिसर में 7 दुकानें भी स्थापित की जाएंगी, जहां स्थानीय उत्पाद, पूजा सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी।
एडीए का उद्देश्य इस परियोजना के माध्यम से अयोध्या में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है।