
उन्नाव (वैभव पांडे): जिले के मोहान स्थित स्वाद एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में सोमवार तड़के भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में उत्पादन में लगी सामग्री और तैयार माल जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटें और धुएं का गुबार आसमान में फैल गया, जिसे दूर से भी देखा जा सकता था।
मोहान स्थित इस फैक्ट्री में सरसों का तेल, पास्ता, मैक्रोनी, दलिया, आटा, बेसन, सोया बड़ी सहित अन्य खाद्य सामग्री का उत्पादन होता है। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे अचानक फैक्ट्री में आग लगी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शार्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई और शांति व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ा।
फैक्ट्री में रखे करोड़ों रुपये मूल्य के कच्चे माल और तैयार उत्पाद जलकर खाक हो गए हैं। अग्निशमन विभाग की टीम अब नुकसान के सही आंकड़े जुटा रही है।