
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में पुलिस ने देह व्यापार का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला संचालक और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना बड़वाह क्षेत्र के डालुका मार्केट में किराये के कमरे पर संचालित अवैध सेक्स रैकेट की सूचना मिलने के बाद की गई।
दबिश के दौरान हड़कंप
पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां सनावद निवासी महिला संचालक, पश्चिम बंगाल से आई दो युवतियां और बेड़िया निवासी पुरुष आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए। पुलिस को देखकर दोनों युवतियां बिस्तर के नीचे छिप गईं, जबकि महिला संचालक ने पुलिस और मौके पर मौजूद हिंदू संगठनों के लोगों से झड़प कर हंगामा किया। इससे कुछ समय के लिए तनाव की स्थिति बनी।
जब्त की गई सामग्री
पुलिस ने मौके से नकदी, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की। पूछताछ में पता चला कि यह रैकेट लगभग एक हफ्ते से सक्रिय था और बाहर से महिलाओं को बुलाकर यहां देह व्यापार कराया जा रहा था।
कानूनी कार्रवाई
महिला संचालक और पुरुष के खिलाफ अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला संचालक पूर्व में भी सनावद थाना क्षेत्र में इसी तरह के मामले में पकड़ी जा चुकी हैं।
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने कहा कि अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।
यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता का उदाहरण मानी जा रही है, जिससे क्षेत्र में अवैध देह व्यापार पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।