Monday, January 19

विवादित बयान पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया की सफाई, कहा—मेरे विचार नहीं, किताब का संदर्भ था

भोपाल। आदिवासी महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया सियासी घिराव में आ गए हैं। बयान को लेकर जहां कांग्रेस नेतृत्व ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने उन्हें नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है, वहीं बढ़ते विरोध के बीच अब विधायक बरैया ने अपने बयान से सार्वजनिक रूप से दूरी बना ली है।

This slideshow requires JavaScript.

फूल सिंह बरैया ने कहा कि जिस कथन को लेकर उन्हें कठघरे में खड़ा किया जा रहा है, वह उनका निजी विचार नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने एक किताब का संदर्भ दिया था, न कि उस विचार का समर्थन किया।

किस किताब का दिया हवाला

सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में विधायक बरैया ने कहा कि यह कथन प्रोफेसर हरिमोहन झा का है, जो बिहार में दर्शनशास्त्र के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने बताया कि झा की पुस्तक खट्टर काका’ में यह उल्लेख मिलता है और उन्होंने केवल उसी संदर्भ को कोट किया था।
बरैया ने कहा, मैं स्वयं उस कथन से सहमत नहीं हूं। मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।”

क्या था विवादित बयान

एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान फूल सिंह बरैया ने महिलाओं और यौन अपराधों को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा था कि सुंदर महिला को देखकर किसी का भी दिमाग भटक सकता है और इसी कारण रेप जैसी घटनाएं होती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सबसे ज्यादा यौन अपराध आदिवासी समुदाय के साथ होते हैं और कुछ धर्मग्रंथों में विशेष जातियों की महिलाओं के साथ सहवास को तीर्थ का फल’ मिलने से जोड़ा गया है। इसी बयान को लेकर व्यापक नाराजगी सामने आई।

कार्यक्रम में मौजूद थे दिग्विजय सिंह

जिस कार्यक्रम में यह टिप्पणी की गई, उसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे। फूल सिंह बरैया को दिग्विजय सिंह का करीबी नेता माना जाता है, जिससे यह मामला और ज्यादा राजनीतिक तूल पकड़ गया।

बीजेपी ने साधा निशाना

इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने फूल सिंह बरैया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी से उम्मीद नहीं है, लेकिन प्रियंका गांधी ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा देती हैं, इसलिए उन्हें इस मामले में स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए।

फिलहाल, विवादित बयान से उपजे राजनीतिक घमासान के बीच कांग्रेस नेतृत्व के अगले कदम और विधायक बरैया के लिखित जवाब पर सबकी नजर टिकी हुई है।

 

Leave a Reply